
अकराबाद के गांव दीपपुर गोवरा में 25 अक्तूबर की रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिससे दंपती समेत एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
गांव दीपपुर निवासी सौरभ ने बताया है कि 25 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोस में रहने वाला एक आरोपी शराब के नशे में आया और बेवजह गालीगलौज करने लगा। पिता रामकिशोर एवं मां मीरा देवी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने घर में घुसकर हमला कर माता-पिता को घायल कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष से छोटे पुत्र नन्नू सिंह का भी घायल होना बताया जा रहा है। घटना के संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।