मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के भटवारा का है। गांव निवासी मजदूर सनीफ अहमद की बेटी रूमी (16) का शव सुबह गांव के बाहर नहर के किनारे पड़ा मिला। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। किशोरी के गले में काला निशान है।
रात से तलाश कर रहे थे घरवाले
आशंका है कि गला कसकर हत्या की गई है। पीड़ित पिता ने बताया रात करीब 10 बजे से बेटी लापता थी। हम लोग उसे तलाश रहे थे। लेकिन, कहीं पता नहीं चला। आज सुबह लाश पड़ी मिली। स्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की जांच की जा रही है।