शाहजहांपुर के जलालाबाद में मंगलवार को खाद न मिलने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव मंगटोरा में सहकारी समिति कार्यालय के सामने किसानों ने हंगामा किया। खाद लेने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लग गए थे, लेकिन शाम तक समिति के जिम्मेदार नहीं पहुचे तो किसान कर्मचारियों को कोसते हुए लौट गए।
सहकारी समिति फरीदापुर समिति का कार्यालय व गोदाम गांव मंगटोरा में स्थित है। यहां उपलब्ध चार 400 बोरी एनपीके के वितरण की सोमवार को शुरुआत की गई। खाद लेने वालों की भारी भीड़ के कारण पुलिस भी मौजूद रही और एक-एक बोरी वितरित करने के हिसाब से लगभग चार सौ किसानों से आधार कार्ड और धनराशि जमा करा ली गई। शाम तक सौ-सवा सौ किसानों को ही खाद मिल सकी।
शेष लोगों को मंगलवार को खाद देने का भरोसा दे दिया गया। मंगलवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में काश्तकार समिति के बाहर आकर डट गए। शाम चार बजे तक सचिव सहित कोई अन्य कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा। पूरा दिन खराब हो जाने के बाद भी खाद न मिलने से किसान भड़क गए और समिति के सामने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया।