दिल्ली एनसीआर की तरह ही आगरा की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। स्मॉग की खतरनाक चादर में आगरा लिपटा हुआ है। लगातार दूसरे दिन भी आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 228 पहुंच गया। ऐसी हवा में सांस लेना बच्चों, बुजुर्गों के साथ सांस रोगियों और अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए बेहद खतरनाक है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सलाह जारी की है कि घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क जरूर लगाएं।
मंगलवार को शहर में सीपीसीबी-यूपीपीसीबी के 6 जगह लगे ऑटोमेटिक स्टेशनों में से पांच पर एक्यूआई 200 के पार ही बना रहा। संजय प्लेस स्टेशन लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। यहां इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत का हवाला दिया जा रहा है। यही वह स्टेशन है, जिस पर पानी का छिड़काव कर प्रदूषण के आंकड़ों से छेड़छाड़ के मामले का खुलासा किया गया था।