अफसरों का कहना है कि मासूम से दुष्कर्म के इस केस में एक सप्ताह में चार्जशीट लगाई जाएगी। इसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई कराकर आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। बता दें, बिठूर थाने की टिकरा चौकी क्षेत्र में गांव के ही एक स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाली आठ साल की मासूम से शनिवार दोपहर स्कूल से लाैटते समय गांव में ही रहने वाले मजदूर हसन ने दुष्कर्म किया था। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह ने बताया कि हसन के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म और एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। रविवार को आरोपी का बिठूर सीएचसी में मेडिकल कराया गया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। डीसीपी के मुताबिक केस में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर फास्टट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई कराकर आरोपी को जल्द कड़ी सजा कराने का प्रयास किया जाएगा।