सुल्तानपुर जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र के हनीफनगर मोहल्ले में संपत्ति के विवाद में मंगलवार सुबह बेटों ने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में अब्दुल हमीद (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
मृतक अब्दुल हमीद का घर हनीफ नगर स्थित बेलाल मस्जिद के बगल में है। प्रभारी कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया ने हत्या किए जाने की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि मृतक अब्दुल हमीद विद्युत निगम से सेवानिवृत्त हुए थे।