घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी रामपाल तिवारी (60) मोहम्मदपुर खाना थाने की हिस्ट्रीशीटर था। वह अविवाहित था। रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि घर के पास ही नीम के पेड़ के नीचे रामपाल और उसका भतीजा मलखान तिवारी शराब के नशे में बैठकर बातचीत कर रहे थे।
डंडे से सिर पर वार कर दिया
इसी दौरान दोनों में तकरार हुई और गुस्से में मलखान ने पास में पड़े डंडे से रामपाल के सिर पर वार कर दिया। चीख सुनकर घायल रामपाल को ग्रामीण सूरतगंज सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया और इंस्पेक्टर अनिल सिंह मौके पर पहुंचे।
लिस ने घटनास्थल पर छानबीन कर आरोपित मलखान को हिरासत में लिया। ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। मृतक रामपाल तिवारी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर के रूप में पहचान थी। सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि चाचा भतीजा दोनों शराब पिए थे। इसी दौरान झगड़ा हुआ।
आरोपी बोला…चोर समझकर हमला बोला
पकड़े जाने पर भतीजे ने बयान दिया कि उसने चोर समझकर हमला बोला था। हालांकि उसकी बातों पर पुलिस को कोई विश्वास नहीं आया। एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने की केस दर्ज किया जाएगा।