दोस्तों दिल्ली की सियासत में अबकी बार भूचाल आने वाला है दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमों मायावती बड़ी धमाकेदार इंट्री कर दी है….मायावती ऐसे धमाकेदार इंट्री की …कि पुरे दिल्ली की सियासत में हडकंप मच गया है…दिल्ली विधानसभा चुनाव में मायावती की इंट्री के बाद केजरीवाल कि आप पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह से हिल गई है…जी हा चौकिये मत सही सुन रहें है आप…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अबकी बार जो सियासी खेल होने जा रहा है वह सभी को हैरान और चौका कर देने वाला है..केजरीवाल के उस सारे चुनावी एजेंडों पर पानी फिरने वाला है जिनमे केजरीवाल ने दिल्ली वासियों और यूपी के पूर्वांचल भाइयो को फ्री में तोहफ़े बांटे थे…
माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा में मायावती की चुनावी इंट्री के बाद से केजरीवाल को बड़ा भयंकर झटका लग सकता है…अभी तक केजरीवाल के गले कि फ़ांस सिर्फ कांग्रेस और राहुल गाँधी ही बने थें पर अब बसपा सुप्रीमों मायावती के आने के बाद से दिल्ली में चुनावी माहौल और साफ हो गया है…क्योकि बसपा सुप्रीमों मायावती अबकी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा बनाम केजरीवाल की चुनावी लड़ाई में खुद ही 69 प्रत्याशियों को लेकर कूद पड़ी….बसपा सुप्रीमों मायावती शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा की 69 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर सभी को चौका दिया है…और बाबरपुर सीट पर अभी कोई उम्मीदवार नही उतारा है…चौकाने वाली बात तो ये रही कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ़ वीरेंद्र को उम्मीदवार बनाया है. और सीएम आतिशी के ख़िलाफ़ कालकाजी सीट से पीतम को उम्मीदवार बनाया है….



बसपा सुप्रीमों मायावती इन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान के बाद 40 स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की है जिनमे मायावती, पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का नाम है.
बतादे बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ प्रदेश कार्यलय पर एक बड़ी प्रेसवार्ता की थी जिनमे इन्होने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र किया था कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव में BSP दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही है, ”फ्री एंड फेयर चुनाव हो, EVM में धांधली ना हो तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आप, कांग्रेस और बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया.””झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले यूपी-बिहार के गरीब लोगों के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं. दिल्ली में सभी को सोच समझकर वोट करना चाहिये. आकाश आनंद के नेतृत्व में दिल्ली में कार्यकर्ता हमारे लगे हुए हैं.”
बतादे दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पंडितो का मानना है अबकी बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव बड़ा ही रोचक होने वाला है बसपा की इंट्री के बाद केजरीवाल को पूर्वांचल के वोटरों पर झटका लग सकता है….और इस बार के चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ़ कांग्रेस और बसपा के लड़ने से भाजपा की मन्नत मुरादे पूरी हो सकती है…क्योकि दोनों की लड़ाई में भाजपाई अपने वोटरों को और मजबूत स्थिति में ला सकती है और भाजपा के वोटों में केजरीवाल- कांग्रेस – बसपा सेंध मारी करने में आसफल हो सकते है
ब्यूरो रिपोर्ट सैम टीवी डिजिटल