दोस्तों मिल्कीपुर उपचुनाव में बहुत बड़ा खेल हो गया….समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनावी गेम करने जा रही है…मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा सांसद अवधेश पासी के बेटे अजीत प्रसाद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी खुलकर चुनाव प्रचार कर रही है…जिसको लेकर भाजपा के 16-16 मंत्रियो में खलबली मच गई…जी हा चौकिए मत सही सुन रहें है आप…
समाजवादी पार्टी ने ऐसा दाव चला कि अयोध्या लोकसभा चुनाव की तरह मिल्कीपुर उपचुनाव में भी एडी-चोटी की पूरी ताकत झोंक दी है समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश पासी डंके की चोट पर भाजपा को ललकार रहें है की मेरा बेटा सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ही यहाँ से चुनाव जीत कर इतिहास रचेगा…
अवधेश पासी और कांग्रेस ने मिलकर रचा खेल?
इधर सपा सांसद अवधेश पासी के इन बयानों को सुनकर सियासी गलियारों में यह उम्मीद मानी जा रही है कि समाजवादी पार्टी फूल कान्फिडेंस के साथ अभी से ही इस सीट को लेकर जीत मान चुकी है…यही नहीं सपा सहयोगी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी फूल कान्फिडेंस के साथ भाजपा को हारते हुए देख रहें है…
ब्राहमण वोटरों से भाजपा का बम-बम! टेंशन में अवधेश पासी ?
मिल्कीपुर उपचुनाव में इन दोनों बयानों के बाद भाजपा ने अब जो असली दांव चला है वहा समाजवादियों को भयंकर झटका देगा…दिल्ली हाई कमान और योगी आदित्यनाथ की टीम के मंथन के बाद भाजपा ने चन्द्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाकर बहुत बड़ा दांव खेला है…सियासी पंडितो का मानना है कि समाजवादी पार्टी चाहें जितनी एडी-चोटी की ताकत झोक दें पर मिल्कीपुर उपचुनाव भाजपा के झोली में जाएगा..क्योकि मिल्कीपुर सीट पर दलित, पिछड़ा के साथ अगड़ा वोट खासकर ब्राह्मण भी ट्रंप कार्ड है. इसको पाने की चुनौती समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों के सामने होगी.दोनों दल इस वोट बैंक को साधने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक चुनावी आंकड़े के मुताबिक, इस विधानसभा क्षेत्र में पासी बिरादरी के बाद सर्वाधिक ब्राह्मण मतदाता हैं. इस वर्ग को अपने-अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी और सपा हाथ-पांव मार रही है. पर स्थानीय रुझानों के मुताबिक अबकी बार ब्राहमण वोट भाजपा की ओर अग्रसर है…यही कारण है की भाजपा अपनी जीत मान बैठी है फ़िलहाल अब यह देखने वाली बात होगी की मिल्कीपुर की जनता अपना समर्थन किसे देंगी
ब्यूरो रिपोर्ट डी के त्रिपाठी सैम टीवी डिजिटल