दोस्तों राहुल गाँधी के बयानों से एक बार फिर सियासत में हडकंप मच गया है…राहुल गाँधी दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और संघ पर एक बार फिर भयंकर हमला बोल दिया है…चौकाने वाली बात तो ये रही कि राहुल गाँधी इस बार बिहार की सियासत से जोड़कर भाजपा पर हमला बोला है…जिसका सीधा असर दिल्ली विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा…जी हा बिल्कुल सही सुन रहें है आप…
राहुल गाँधी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों पर मजबूत पकड़ के लिए बिहार की सियासत से गेम खेला है…भाजपा और केजरीवाल की लड़ाई में पिस रहें की पूर्वांचल और बिहार के वोटरों का मशीहा बनने के लिए राहुल गाँधी दिल्ली छोड़ सीधा बिहार पहुच…एक सभा को संबोधित कर भाजपा और संघ पर बड़ा भयंकर हमला बोल दिया…राहुल गाँधी ने कहा बिहार एक कर्न्तिकारी प्रदेश है ..देश में जब भी बदलाव आता है बिहार से आता है…आप सभी बब्बर शेर हो आरएसएस-बीजेपी की विचारधारा को हमें हराना है इण्डिया गठबंधन बीजेपी आरएसएस को हराएगा….
राहुल गाँधी भाजपा और संघ पर बोल दी ऐसी बात
राहुल गाँधी बिहार के वोटरों में जोश भरते यही नहीं रुके..उनका सीधा निशाना बिहार से बसे दिल्ली के वोटरों पर था…इसलिए वों बिहार में सभा को संबोधित कर दिल्ली के वोटरों में जोश भरते रहे कहा बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दी है आप लोग मेहनत करते हो काम करते हो gst देते है
अब केंदीय मंत्री ने ऐसा रगडा कि भागते फिर रहें राहुल गाँधी ?
राहुल गाँधी बिहार की सरजमी से भाजपा और संघ की विचार धारा पर जितना ही हमलावर होते गए…भाजपा उतने ही भयंकर इल्जामो में अब राहुल गाँधी को धकेल दिया…उधर राहुल गाँधी का भाषण समाप्त हुआ कि नहीं इधर भाजपा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर….राहुल गाँधी की बैंड बजा दी…केंदीय
मंत्री अनुराग ठाकुर केजरीवाल और राहुल गाँधी को ऐसे भयंकर आरोपों में रगडा है कि दोनों अभी जबाब तक नहीं दे पाए है
ब्यूरो रिपोर्ट डी के त्रिपाठी सैम टीवी