महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर स्नान के साथ होगा। इससे पहले 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है। इस दौरान महाकुंभ में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 28 फरवरी तक बरेली होते हुए 26 महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है। इन आरक्षित श्रेणी की ट्रेनों में जनरल के साथ स्लीपर और एसी कोच भी लगाए गए हैं।
महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान से पहले हादसे के बाद वहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई थी, लेकिन इसके बाद व्यवस्थाओं में सुधार हुआ। अब फिर से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी। मार्च के पहले सप्ताह तक प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनों में पहले से नो रूम की स्थिति है। नौचंदी एक्सप्रेस और बरेली प्रयाग एक्सप्रेस में किसी श्रेणी में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा।
पहले से बरेली होते हुए 20 महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण छह और महाकुंभ विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली-फाफामऊ के बीच चार महाकुंभ विशेष ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया गया है। छह और महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।