बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो फरवरी की रात हुई युवक की हत्या का खुलासा हो गया। युवक की हत्या उसके छोटे भाई ने ही गला दबाकर की थी। उसने बताया कि भाई उसकी पत्नी के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर उसे पीटता था। घटना वाली रात भी वह पत्नी से शराब के नशे में जबरदस्ती कर रहा था।
एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि जरीफनगर क्षेत्र में दो फरवरी की सुबह एक युवक का शव उसके ही घर के दरवाजे पर मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई थी। युवक के बड़े भाई ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या के मामले की जांच की तो पता चला कि मृत युवक शराबी व दबंग किस्म का था। वह नशे में अक्सर महिलाओं के साथ बदसलूकी करता था। उसके खिलाफ साल 2014 में पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था।
उसके दो भाई हैं। युवक अक्सर शराब के नशे में छोटे भाई की पत्नी के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर छोटे भाई को पीटता था। यह बात गांव में सभी को पता थी। इसी आधार पर पुलिस ने मृत युवक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली।