मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव जटपुरा की एक महिला को पति ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़िता सोनी सिंह ने बताया कि 27 जनवरी 2019 को उनकी शादी थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी अवनीश सिंह के साथ हुई है। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज की मांग को लेकर पति अवनीश, सास मंजुला, ससुर मलिखान, जेठ आदेश कुमार व जेठानी देवकी उसे प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान उन्होंने दो पुत्रियों को भी जन्म दिया।
पुत्रियां होने के बाद ससुरालीजन ने उन्हें पीटने के बाद घर से बाहर निकाल दिया। वह इस समय पिता के साथ मायके जटपुरा में रह रही हैं। रिश्तेदार विपिन निवासी दुर्गापुर थाना भोगांव व विनय निवासी रंपुरा थाना एलाऊ ने बताया कि उनके पति अवनीश ने दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।