सुलतानपुर में सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा के खिलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी होने से जुडी बहुत बड़ी खबर….आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दर्ज हुआ था केस…गिरफ़्तारी वारंट जारी होते ही कोर्ट में दरोगा हुए हाजिर..सुलतानपुर.. सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद सोमवार को दरोगा मुकेश कुमार गवाही देने के लिए कोर्ट में हाजिर हुए।बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह की, लेकिन जिरह पूरी नहीं हो पाई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 फरवरी की तिथि तय की है। बतादे वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान 20 फरवरी 2022 को शहर से सटे केएनआईटी कस्बे में बिना अनुमति सभा करने के आरोप में पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था।