प्रयागराज महाकुम्भ से अयोध्या और वाराणसी दर्शन करने जा रहें श्रद्धालुओं के कारण सुल्तानपुर वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लोगों को जाम के झाम में पिसना पड़ रहा है जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोमुहां, कामतागंज, हनुमानगंज में वाहनों को रोक दिया गया था। शाम साढ़े सात बजे अयोध्या के लिए उन वाहनों को रवाना किया गया। बतादे लगातार 36 घंटे तक वाहनों के खड़े होने से अयोध्या बाईपास के लिंकरोड पर भी भीषण जाम लग गया था जिसके कारण आम जन मानस को भी जाम के झाम में पिसना पड़ रहा है…और खाकी के लालों का जाम छुड़ाने में पसीने छुट रहें है.