आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से 166 केंद्रों पर शुरू हो गई है। इसमें 1.23 लाख परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन 5097 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह परीक्षा केन्द्रों पर चेकिंग के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रही। मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाबंद किए गए थे।
परीक्षार्थी आधा घंटा पहले ही केंद्र पर पहुंचे। 166 केंद्रों में 57 संवेदनशील और 21 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। परीक्षा में 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 187 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए। हाईस्कूल में 61,890 और इंटरमीडिएट में 61,915 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सोमवार को पहली पाली सुबह 8:30 बजे से परीक्षा शुरू हुई, जिसमें हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई।
दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, इसमें हाईस्कूल की हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। परीक्षा में 5,921 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 3,372 शिक्षक माध्यमिक विद्यालय और 2,549 बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक हैं। नकल करने पर 10 साल तक की सजा हो सकती है। सॉल्वर पकड़े जाने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। उम्रकैद की सजा का प्रावधान है।