अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के रनवे की मरम्मत और समानांतर टैक्सी वे निर्माण के चलते उड़ानें प्रभावित हैं। ऐसे में लखनऊ एयरपोर्ट की कुछ उड़ानें वाराणसी एयरपोर्ट से संचालित करने की तैयारी है। हैदराबाद, मुंबई, बंगलूरू, दिल्ली की उड़ानें बाबतपुर एयरपोर्ट पर शिफ्ट की जा सकती हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों ने बताया कि दिन की कुछ उड़ानें शिफ्ट की जा सकती हैं। आजमगढ़ एयरपोर्ट से भी कुछ विमान उड़ान भर सकते हैं।
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक मार्च से जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। अभी सुबह और देर शाम की कुछ उड़ानें हैं। कुछ विमानों को रद्द कर दिया गया। होली से पहले अधिकतर उड़ानों को वाराणसी व लखनऊ के आसपास एयरपोर्ट से संचालित करने की तैयारी है।