गुटखा-पान मसाला पहले से जानलेवा था। अब बाजार में नकली भी खपाए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में ये नकली और घटिया मिले हैं। इनमें 70 से अधिक खतरनाक रसायन मिले हैं। डॉक्टरों की मानें तो इससे कैंसर का पांच गुना खतरा है। 25-30 की उम्र में कैंसर की ये बड़ी वजह बन रहे हैं।