युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत एएमयू की छात्रा ने विधानसभा को संबोधित किया। छात्रा के संविधान की गौरवशाली यात्रा पर दिए संबोधन ने वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं को तालियां बजवाने पर मजबूर कर दिया।
विधानसभा लखनऊ में युवा संसद कार्यक्रम के तहत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की छात्रा छात्रा नौशीन शान ने कहा कि युवाओं को अपने कर्तव्यों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिसंबर 2024 को संसद में संविधान गौरवशाली यात्रा पर चर्चा करने के दौरान विकसित भारत के लिए 11 संकल्प प्रस्तुत किए, जो कि आरक्षण, महिलाओं में नेतृत्व विकास आदि शामिल थे।
उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। अपने दैनिक जीवन में संकल्प को आत्मसात करके वह विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। मगर ज्यादातर युवा संविधान की गहराइयों से वंचित हैं।