ईंट भट्ठा चौकीदार का शव सोलर के खंभे पर रस्सी से लटका मिला। मृतक के पुत्र ने भट्ठा मालिक पर हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगीरी के गांव दभौरा स्थित बीडीके ईंट भट्ठा पर चौकीदार का शव सोलर के खंभे से लटका हुआ मिला। थाना अकराबाद के गांव बहादुरपुर निवासी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 48 वर्षीय पिता गिरप्रसाद पुत्र कुवरपाल सिंह करीब 15 साल से बीडीके ईंट भटठा पर साढ़े नौ हजार रुपये महीने पर चौकीदारी कर रहे थे।
आरोप है कि ईंट भट्ठा मालिक ने गिरप्रसाद की कई महीनों की तनख्वाह करीब 47500 रूपये नहीं दी। जब वह तनख्वाह मांगते तो भट्ठा मालिक कहता कि तू रात में ईंट चोरी कर बेचता है। दो दिन पहले तनख्वाह मांगी तो भट्ठा मालिक ने जान से मारने की धमकी दी। 9 अप्रैल की शाम आठ बजे जब भट्ठे पर पिता को खाना देने गया, तब उन्होंने यह बताया था। तीन घंटे बाद रात 11 बजे भट्ठे के मुनीम ने सूचना दी कि गिरप्रसाद ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।
परिवार वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गिरप्रसाद के शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया औरा शव को नहीं उठने दिया। पुलिस के काफी समझाने पर शव को उठने दिया। मृतक गिरप्रसाद के बेटे धर्मवीर ने भट्ठा मालिक और उसके पुत्रों के खिलाफ तनख्वाह मांगने पर फांसी लगा कर हत्या करने की तहरीर दी है। एसओ सुमित गोस्वामी ने बताया गिरप्रसाद ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या दिखला रही है।