कांग्रेस सांसद को लेकर सुलतानपुर से जुडी बहुत बड़ी खबर…कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा के बयान से सुलतानपुर में हडकंप…मोदी पर किया बहुत बड़ा प्रहार…अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा सुलतानपुर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में आये जहाँ इन्होंने मुर्शिदाबाद घटना पर मोदी और भाजपा पर हमला बोला कहा…मोदी तो 2 साल तक मणिपुर में भी नहीं गए। सांप्रदायिक दंगे भड़काने वाली जो पार्टी है। यह वही लोग कर रहे हैं। देश के अंदर अमन चैन तबाह करने वाली यह पार्टी है यह सांप्रदायिक लोग हैं…राणा सांगा पर कहा इतिहास जो कहता है, उसे हमें मनाना चाहिए जवाब खुद-ब-खुद मिल जाएगा।