सपा सांसद रामजीलाल सुमन की एक और धमकी से जुडी हडकंप मचाने वाली भयंकर ख़बर….सपा सांसद रामजीलाल सुमन करणी सेना को दे डाली खुल्लम खुला धमकी…कहा लड़ाई का मैदान तैयार है कोई माई का लाल नहीं हरा सकता..अखिलेश यादव का सांसद सुमन लगातार अपने विवादित बयानों से खूब सुर्खियों में हैं…करणी सेना को धमकी देते हुए कहा आगरा में लड़ाई का मैदान तैयार है दो-दो हाथ होंगे.कोई माई का लाल नहीं हरा सकता अगर मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका डीएनए है ये भी बता दो.,ये लड़ाई उन लोगों से है जिन लोगों ने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया..