सपा सांसद जिया उर रहमान से जुडी एक और बड़ी भयंकर ख़बर…जिया उर रहमान की और बढ़ी मुश्किलें…बिना नक्शा पास बनवा रहें अवैध घर के मामले में धरे गए… सपा सांसद जिया उर रहमान बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करवाने के आरोपों में धर लिए गए…मामले में एसडीएम बंदना मिश्रा की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होगी.सांसद को जुर्माना या विधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. यह मामला पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है.जानकारी के मुताबिक नोटिस के बावजूद, निर्माण कार्य रुका नहीं इसी सिलसिले में सांसद को कोर्ट ने तलब किया है.