योगी आदित्यनाथ के खूंखार बयानों से मचे हडकंप से जुडी तूफान मचाने वाली बड़ी भयंकर खबर…योगी आदित्यनाथ का अल्टिमेटम कहा लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे…पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर हुए अत्यचार कर योगी गुस्से में हैं लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे.मैं धन्यवाद दूंगा वहां के न्यायालय को…अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए केन्द्रीय बल तैनात किया…कांग्रेस, सपा, टीएमसी मौन है.धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं.बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था वो उसका समर्थन कर रहे हैं. अगर बांग्लादेश अच्छा लग रहा है तो वहीं चले जाएं क्यों भारत की धरती पर बोझा बने हुए हो.