मुर्शिदाबाद हिंसा पर आर/पार के मूड में राजा भैया, खुलकर आ गए सामने !
मुर्शिदाबाद हिंसा पर कुंडा विधायक राजा भैया के भयंकर अल्टिमेटम से जुड़ी बवंडर मचाने वाली बहुत बड़ी खबर…मचा हड़कंप राजा भैया ने कहा- आख़िर उनका दोष क्या था? मस्जिद के सामने ‘डीजे’ भी तो नहीं बजा रहे थे! वक्फ़ एक्ट का बहाना लेकर ‘अल्पसंख्यकों’ ने अकारण बिना उकसाये जो सुनियोजित हिंसक हमला किया है, आये दिन ऐसे हमले झेलना अब हिन्दुओं की नियति बन चुकी है. आख़िर हिन्दू कब तक और कहां तक भागेगा? बांग्लादेश से तो ये सोचकर भागे थे कि भारत में सुरक्षित रहेंगे, अब यहां से भागकर कहां जायेंगे? हत्या, लूटपाट और बर्बरता ‘काफ़िरों’ के साथ हो रही है, मारने के पहले किसी की जाति नहीं पूछी जा रही है.बिल तो बस बहाना है, मक़्सद ‘काफ़िरों’ को मिटाना है. धर्मो रक्षति रक्षितः
राजा भैया का आ गया भयंकर अल्टिमेटम! भागकर कहां जायेंगे

Leave a comment
Leave a comment