मिलक के बिलासपुर मार्ग पर रठौंडा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई। इससे कंप्यूटर, फर्नीचर, एसी, फॉरसीलिंग, कागजी दस्तावेज जल गए हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। स्ट्रांग रूम में रखे कैश तक आग नहीं पहुंची। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे के दौरान बिलासपुर मार्ग से राहगीर गुजर रहे थे। उन्होंने बैंक शाखा के अंदर से धुआं निकलता देख अन्य लोगों को जानकारी दी। जिस पर एक बैंक कर्मी ने सुबह ही आकर ताला खोला तो देखा उसमें धुआं भरा हुआ था और आग जल रही थी। तुरंत उसने शाखा प्रबंधक विजय आनंद को जानकारी दी। कुछ देर बाद शाखा प्रबंधक भी पहुंच गए थे।
उन्होंने फायर ब्रिगेड को खबर दी और जिला अग्रणी बैंक प्रबंध को बताया। सुबह आठ बजे के दौरान जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक मदन मोहन प्रसाद मौके पर पहुंच गए थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि बैंक में बिजली पैनल के पास शार्ट सर्किट हुआ था। जिससे बैंक की छत की फॉरसीलिंग में आग लगी थी।
धीरे-धीरे कर आग नीचे रखे कंप्यूटर, फर्नीचर तक पहुंच गई। एसी समेत अन्य दस्तावेज भी जलकर राख हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कैशियर काउंटर भी एक साइड का जल गया है। उन्होंने ये भी बताया कि बैंक शाखा में अग्निशमन सुरक्षा वाले उपकरण लगे हैं। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने बताया कि अब रीजनल आफिस की टीम बैंक शाखा में पहुंचकर नुकसान का आकलन करेगी।