उत्तर प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने एक और सधा हुआ कदम उठाया है। संगठन विस्तार के तहत प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की स्वीकृति से तिरंगा शाखा संयोजक जनक प्रसाद के द्वारा राकेश चौधरी को तिरंगा शाखा उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है।
राकेश चौधरी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि पूर्वांचल की आवाज़ हैं। वर्षों से जनता के बीच रहकर संघर्ष करने वाला यह चेहरा अब आम आदमी पार्टी के झंडे तले जनआंदोलन को और तेज़ करने आ गया है। भाजपा को सबसे ज्यादा मिर्ची इसी बात से लगेगी कि अब आम आदमी पार्टी का पूर्वांचल में वो चेहरा आ गया है जो सीधे-सीधे भाजपा के खोखले विकास मॉडल को चुनौती देगा।
राकेश चौधरी का राजनीति में लंबा अनुभव, युवाओं और पिछड़े वर्गों में उनकी गहरी पकड़, और जनसमस्याओं पर उनका जमीनी संघर्ष—इन सबने उन्हें इस भूमिका के लिए परफेक्ट बनाया है। उनकी नियुक्ति से सिर्फ तिरंगा शाखा नहीं, बल्कि पूरी पार्टी को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
जहां भाजपा वादों की झड़ी लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है, वहीं राकेश चौधरी जैसे नेता जमीनी हकीकत को लेकर मैदान में उतर चुके हैं। अब जनता को विकल्प मिलेगा—ईमानदार राजनीति का, जवाबदेही का, और असली विकास का।
आम आदमी पार्टी का यह फैसला पूर्वांचल में भाजपा की नींद उड़ाने वाला है। राकेश चौधरी की अगुवाई में तिरंगा शाखा अब गांव-गांव तक पहुंचेगी, और बदलाव की लहर को और मजबूत करेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट डी के त्रिपाठी सैम टीवी डिजिटल