यूपी के सीतापुर में बृहस्पतिवार की सुबह बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। लाठी-डंडा लेकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बाघ जंगल की ओर भागा।
घटना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के निबौरी गांव की है। बाघ के भागने के बाद ग्रामीणों की मदद से घरवालों ने घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग बच्चों, बुजुर्गों को घर से निकालने में डर रहे हैं।