रामपुर में शनिवार सुबह शहर में शौकत अली रोड पर शिवि सिनेमा और पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास पालिका की 12 जेसीबी पहुंच गईं। साथ ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी और कई अधिकारी भी पहुंचे। सभी जेसीबी एकसाथ मौके पर मौजूद कुल 27 दुकानों को ध्वस्त करने में जुट गईं। करीब दो घंटे की कार्रवाई के बाद इन सभी दुकानों को मलबे में तब्दील कर दिया गया।
इस दौरान दुकानदार यहां पहुंचे जरूर, लेकिन पुलिस की मौजूदगी की वजह से उन्होंने कोई विरोध नहीं किया। राम-रहीम पुल के पास सरकारी जमीन पर बनी 40 दुकानों को ध्वस्त करने के बाद पालिका के निशाने पर अब 27 और दुकानें आ गईं थीं। पालिका की टीम ने बृहस्पतिवार को पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर बनी 13 दुकानों को रेड मार्किंग कर दी थी।
साथ ही दुकानदारों को शाम तक दुकानें खाली करने का आदेश दिया था। इसी तरह शौकत अली रोड पर शिवि सिनेमा के सामने स्थित 14 दुकानों को भी रेड मार्किंग कर दी गई थी। इन दुकानदारों को भी बृहस्पतिवार की शाम तक दुकानें खाली करने के आदेश दिए गए थे। आदेश के बाद दुकानदारों ने दुकानें खाली करनी शुरू कर दी थीं।
शुक्रवार को ज्यादातर दुकानें खाली हो चुकी थीं। शनिवार को दिन निकलते ही पालिका की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। टीमों ने यहां पहुंचकर 12 जेसीबी के जरिये दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान दुकानदार भी मौके पर पहुंचे थे और लोगों की भीड़ जमा रही। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।