अलीगढ़ महानगर के ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र की युवती संग इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती व शादी तय होने के बाद अजीब घटनाक्रम हुआ है। आजमगढ़ के जिस युवक से रिश्ता तय हुआ। उसने शादी के बाद पाकिस्तान चलने का प्रस्ताव रख दिया। इस पर युवती को कुछ शक हुआ। उसने वहां जाने से इन्कार कर दिया तो युवक ने युवती के अश्लील फोटो वायरल कर दिए। अब मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती ने इस संबंध में पहले एसएसपी को शिकायत दी। जिसमें कहा कि आजमगढ़ निवासी युवक से उसकी तीन वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई। दोनों में बातचीत पर प्रेम संबंध हो गए। दोनों में शादी तक बात पहुंची। किसी तरह युवती ने अपने परिवार को इस शादी के लिए मना लिया। रिश्ता तय होने से पहले तक युवक ने खुद को दुबई में काम करना बताया। यह भी कहा कि शादी के बाद दोनों दुबई में रहेंगे मगर रिश्ता तय होने के बाद युवक की ओर से कहा जाने लगा कि अब हम दोनों पाकिस्तान में रहेंगे।
इस पर युवती को उसकी बातों पर कुछ संदेह हुआ। अचानक पाक जाने की बात किस वजह से कर रहा है। इस पर उसने वहां जाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद रिश्ता खत्म करने तक की बात हो गई। इसके बाद से युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। उसने अश्लील फोटो इंस्टा आईडी पर डालकर वायरल कर दिए हैं। साथ ही धमकी दी है कि कहीं भी उसका रिश्ता नहीं होने देगा। अगर शादी की तो जान से मारने की धमकी दी है। एसएसपी के निर्देश पर मामले में कोतवाली में आबिद नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।