आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर खुशी जताते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब देना बहुत जरूरी था। मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता-पोसता है। बाहर की दुनिया में इस बात से इनकार करता है। चोर की तरह भारत में आतंकवादी हमला कराता है। इसलिए पाकिस्तान और आतंकवादियों पर यह कार्रवाई बहुत ज्यादा जरूरी थी। मौलाना ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। आतंकवादियों का खात्मा बहुत जरूरी थी। यह बहुत ही अच्छा कदम है। इससे देशवासियों को बेहद खुशी हुई है।