हमीरपुर जिले में बिंवार थाना क्षेत्र के बाधुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने मंगलवार देर रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई, जिनकी शिनाख्त जनपद जालौन निवासी अमर (24), शत्रुघ्न (25 ) और राजा (25) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। पुलिस ने डंपर को पकड़कर थाने में खड़ा कराया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।