अखिलेश यादव ने कहा कि आज की जनसभा देखने के बाद सीएम योगी योग करेंगे। करहल में जीत का रिकॉर्ड बनेगा। कार्यकर्ता और जनता सपा को जिताने के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा कि चुनाव की तारीख सिर्फ इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि दिवाली पर बाहर नौकरी करने वाले भी घर आए। ऐसे में वो वोट डालेंगे। इसलिए चुनाव की तारीख ही बदल दी।
अखिलेश यादव ने कहा ये उपचुनाव 2027 में सरकार बनाने का संदेश देगा। प्रशासन भी जान गया है कि यहां से सपा जीत रही है। ये थोड़ा बहुत परेशान करेंगें। महाराष्ट्र का परिणाम आने पर उत्तर प्रदेश में भी बदलाव होगा।