राजेंद्रनगर निवासी क्षितिज सक्सेना डीडीपुरम में कैफे चलाते हैं। रविवार रात नौ बजे प्रेमनगर थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी को बताया कि शाम को अर्श रजा नाम का युवक दोस्तों के साथ उनके कैफे में खाना खाने आया। उनका सात सौ रुपये का बिल बना। इसको लेकर अर्श और उसके साथियों में बहस होने लगी। फिर ये लोग पांच सौ रुपये ही देने की बात कहने लगे। इस पर उनकी भी अर्श रजा से बहस हो गई।
इसके बाद उन्होंने अर्श को धक्का देकर कैफे से बाहर निकाल दिया। अर्श अपने साथियों के साथ आया और तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक अर्श समेत सभी पर रिपोर्ट दर्ज कर दो को हिरासत में लिया गया है।