लखनऊ हाईवे गोलवा घाट के पास स्थित प्लाई एंड हार्डवेयर के शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना मिलने पर शोरूम मालिक शुभांक अग्रवाल मौके पर पहुंचे। वहीं, सीएफओ, कोतवाली देहात के अपराध निरीक्षक आलोक सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज और मुकेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शोरूम की इलेक्ट्रॉनिक शटर को उठाया तो आग विकराल रूप धारण किए हुए थी।
मौके पर मुख्यालय की पांच दमकल, नानपारा और केसरगंज से एक-एक कुल सात दमकल वाहन आग बुझाने में लगे हुए हैं। शुभांक ने बताया आग से उनका लगभग दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। चार दिन पहले ही 6000 प्लाई मंगवाई थी जो जलकर खाक हो गई हैं।
शोरूम आशीष और नवनीत के नाम पर है। सीएफओ गोंड विशाल रामानुज ने बताया आग किन कारणों की वजह से लगी है जांच की जा रही है।