पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कस्बे के स्कूल में पढ़ाती है। वहीं मोहल्ले का रहने वाला श्याम और उसका साथी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। जब भी वह स्कूल पढ़ाने जाती है तो श्याम का साथी वीडियो बनाकर श्याम को भेजता है। जिससे तंग आकर घरवालों ने स्कूल में पढ़ाने जाने से मना कर दिया। शिक्षिका का कहना है कि वह फतेहाबाद में पढ़ाई भी कर रही है, लेकिन शोहदों की हरकतों से परेशान होकर परीक्षा देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।