यूपी में चुनावी नतीजों के परिणाम के बाद सियासी गलियारों से जो खबर सामने आई है वह और ही भयंकर आग लगाने वाली है |
जी हाँ दोस्तों बिल्कुल सही सुन रहें हैं आप उपचुनाव के आये हुए नतीजों के बाद संभल में जो दंगा और हिंसा हुई है इस मामले पर चौकाने और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है…

संभल घटना पर एक बड़े नेता द्वरा कहा जा रहा है कि संभल में यूँ ही भयंकर दंगा नहीं हो गया हैबल्कि यह सोची और समझी सरकार और प्रशासन की चाल है|
संभल में हुए इतने भयंकर कांड पर कोई ऐरा-गैरा नेता और पार्टी खुलकर आरोप नहीं लगा रही है बल्कि यूपी की वह पार्टी इस मामले पर खुलकर आरोप लगाया है जो विपक्ष की भूमिका डंके की चोट पर निभा रही है सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने संभल कांड पर जो खुलकर आरोप लगया है वह वाकई में हैरान कर देनें और सरकार को कटघरे में खड़ा कर देनें वाले सवालों में है अगर ऐसा ही हुआ है तो?
निचे दिए गए लिंक में सबसे पहले हम आपको अखिलेश यादव का बयान सुनाते है..
अखिलेश यादव के इतने बड़े आरोपों के बाद योगी सरकार के कानों तक जू तक नहीं रेंगी और ना ही सरकार इनके बयानों पर अभी तक कोई ठोस जबाब दिया बल्कि योगी आदित्यनाथ धर्मान्तरण की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर गोरखपुर में राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के 70 वें राष्ट्रिय अधिवेशन के कार्यक्रम में एक बयान दे दिया है…जिसको सुनकर विपक्षी पार्टियों और धर्म विरोधी काम करने वाले कुछ मुस्लिम मौलानओं में खलबली मच गई है योगी का यह बयान संभल में सुलगती चिंगारी के बीच आया है जिसपर भयंकर चर्चा हो उठी है?
निचे दिए गए लिंक में सबसे पहले हम आपको योगी का बयान सुनाते है..
योगी के इसी बयान के बाद विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेताओं ने योगी सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगया और कई बड़े गंभीर आरोपों में घेरा |

फ़िलहाल संभल घटना की एक-एक सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी..जानकारी के मुताबिक इस घटना के कुल पांच लोगों की मौत पत्थरवाजी और गोली चलने के दौरान हुई है उह घटना उस वक्त भडकी जब पुलिस टीम मस्जिद में जांच करने गई थी तभी किसी मामले पर हिंसा भड़क गई?
ब्यूरो रिपोर्ट सैम टीवी डिजिटल