वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के पास एक युवक पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पिटाई कर घायल कर दिया और तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं की।
बांकेबिहारी मंदिर के पास रतनछतरी निवासी टीकम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह दोस्त बेगमपुर निवासी हरिश्चंद्र के साथ कालीदह क्षेत्र स्थित निषादराज पार्क में बैठा था। इसी दौरान नशे में धुत पांच युवक आए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान साथी हरिश्चंद्र ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। हमलावर युवकों ने उसे घायल कर दिया।
वह जान बचाकर अपने घर पहुंच चला गया। तो आरोपी युवक उसके घर पहुंच गए और घर में तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित टीकम ने क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने घायल टीम का उपचार तो कराया लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।