रोटरी क्लब के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश के सतना व रीवा सहित कुल 32 जिलों की 90 शाखाएं कुंभ मेला में सहयोग करेंगी। मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर क्लब की ओर से लंगर भी चलाया जाएगा।
ठहरने के लिए आश्रय केंद्र भी बनाए जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए जूट के झोले भी बांटे जाएंगे। लायंस क्लब के मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्घा ने बताया कि लायंस की करीब 30 शाखाएं एक माह तक चिकित्सा शिविर और लंगर चलाएंगे।