दोस्तों भारतीय जनता पार्टी में नए जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर इस बार भयंकर पेंच फस गया है…दिल्ली हाई कमान प्रदेश मुख्यालयों की सूची पर गहन मंथन के बाद ही लिस्ट आने की उम्मीद है…जानकारी के मुताबिक यह लिस्ट 20 जनवरी तक आने की सम्भावना रही…पर एक ही जिले में कई दावे दार होने के कारण पेच फस गया है…ऐसे में पार्टी हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है.सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा दो हिस्सों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर सकती है.
सियासी गलियारों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा अब जिलाध्यक्षों की घोषणा 22 जनवरी को तक करेगी इससे पहले भाजपा की दो दिवसीय बैठक प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश चुनाव समिति की अध्य्क्षयता में होगी…जिनमें जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर गहन मंथन के बाद नाम तय किया जाएगा
वही जानकरी के मुताबिक यह भी चर्चा रही कि भाजपा अबकी बार दो हिस्सों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर सकती है, जिन जिलों में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद नहीं है उनकी सूची पहले जारी हो सकती है और बाकी सीटों पर फैसले को होल्ड किया जा सकता है….चर्चा है कि भाजपा में 18-20 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इन जिलों में पार्टी के अंदर ही खींचतान देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से इन सीटों पर नतीजे को होल्ड किया जा सकता है. फंसे हुए जिलों में यूपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के बाद फैसला लिया जाएगा.
दरअसल उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पार्टी के संगठन के आधार पर 98 जिलों में बांटा हुआ है. इनमें से करीब 80 सीटों पर नए जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर लगभग सहमति बन गई है लेकिन 18-20 जिलों में मामला फंस गया है यही वजह है कि उन सीटों पर जिलाध्यक्ष का चयन करना मुश्किल हो रहा है सूत्रों की माने तो पार्टी के अंदर ही अब जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर स्क्रीनिंग चल रही है.जिला चुनाव अधिकारियों ने प्रदेश चुनाव समिति को 5-5 नाम दिए हैं. भाजपा आला कामान जिनपर गहन मंथन कर रही है
ब्यूरो रिपोर्ट सैम टीवी डिजिटल