भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह बहुत जल्द एक से दो होने वाले हैं। इसकी पुष्टि उनकी होने वाली पत्नी के पिता ने कर दी है। दरअसल, रिंकू की सगाई की खबरें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भारतीय खिलाड़ी का नाम समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ जोड़ा जा रहा है। अब इस मामले पर प्रिया के पिता तूफानी सरोज का बयान आया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने अलीगढ़ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिए राजी हैं।
पहले से एक-दूसरे को जानते हैं रिंकू और प्रिया
तीन बार के सांसद तूफानी सरोज ने बताया कि अभी दोनों परिवारों के बीच सिर्फ इस रिश्ते को लेकर बातचीत हुई है। अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रिंकू और प्रिया की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं। तूफानी सरोज ने कहा- रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं। दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिये परिजनों की रजामंदी जरूरी थी। दोनों परिवार इस शादी के लिए राजी हैं।
कब होगी शादी
तूफानी सरोज ने पीटीआई को बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी। सगाई लखनऊ में होगी। सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवार अलीगढ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते नजर आएंगे रिंकू
रिंकू सिंह फिलहाल कोलकाता में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए अब तक दो टेस्ट और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 55 और 507 रन बनाए हैं। आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। आगामी संस्करण के लिए टीम ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
सपा की सांसद हैं प्रिया
प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं। वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिये चुनाव प्रचार भी किया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली।