मथुरा कचहरी में गुरुवार दोपहर दो बजे वादी से किसी बात को लेकर एक वकील का झगड़ा हो गया। मारपीट को देख मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने वकील को थप्पड़ जड़ दिया। इसको लेकर वकीलों में आक्रोश फैल गया।
वकीलों ने सिविल लाइंस चौकी का घेराव कर लिया। हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिसकर्मी पर बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संदीप को थप्पड़ मारने व उपाध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप है।