दोस्तों मिल्कीपुर उपचुनाव में योगी ने आज गजब की धाकड़ इंट्री की है…योगी ने आज मिल्कीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभान पासी के लिए एक दमदार चुनावी जनसभा को संबोधित किया…चुनावी जनसभा में योगी ने पहली बार ऐसे-ऐसे धाकड़ और दमदार भाषण दिए है कि जिसे सुन विरोधी दलों छाती फट जाएगी…जी हा चौकिए मत बिल्कुल सही सुन रहें है…
सपाईयों को लग गया सदमा हक्का-बक्का हुए अजीत
विरोधियों कि फट जाएगी छाती? भूलकर भी नहीं देखेंगे सपना
हिंदुत्व की हुंकार बने योगी आदित्यनाथ के लिए मिल्कीपुर सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है इस सीट को जीतने के लिए योगी फूल-फाम में नजर आ रहें है…शाम-दाम-दंड-भेद सब लगाकर योगी ने इस सीट को अबकी बार किसी भी हालत में जीतना चाहते है…इसलिए भाजपा की पूरी टीम इस सीट पर अपनी ताकत झोक कर चुनावी मैदान में कूद पड़ी है…चन्द्रभान पासी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर बहुत बड़ा दांव खेला है..जिसके मकड़ जाल में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और अयोध्या सांसद अवधेश पासी बहुत बुरे अबकी बार फ़ांस गए है…
भाजपा ने जातिये समीकरणों में अखिलेश यादव के पीडीए फार्मूले का तगड़ा तोड़ निकाल लिया है यही वजह है कि भाजपा पहले से ही डंके की चोट पर जीत का दावा ठोक रही है फ़िलहाल मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अब देखने वाली बात होगी की अखिलेश यादव का बोलबाला रहेगा या फिर भाजपा के मकड़ जाल का जांदू…
ब्यूरो रिपोर्ट सैम टीवी डिजिटल