मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरे पर रही बीजेपी नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव महंत राजू दास पर भड़क गई…सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर विवादित बयान दिए जाने से नाराज अपर्णा यादव नें महंथ राजू दास को कड़ी नसीहत दी है…कहा माफ़ी मांगे वरना ठीक नहीं…किसी के भी ऊपर इस तरह की टिपण्णी ठीक नहीं…
शेरनी की तरफ भड़कीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव
हनुमागढ़ी के महंत राजूदास ने दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की है उस पर विवाद बढ़ता जा रहा है.समाजवादी पार्टी इस मामले पर शांत होते नहीं दिख रही है…वहीं पूरे विवाद पर अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भी महंत राजूदास के ख़िलाफ़ आपत्ति जताई और कहा कि राजू दास अपने दिए गए बयान पर माफ़ी मांगों “ऐसी गलत पोस्ट अपने आप को चमकाने के लिए किया है. इतने बड़े समाज से संबंध रखते हो फिर भी ऐसी निकृष्ट बात करते हो. ये अपेक्षित नहीं है अगर आपने किया है तो माफ़ी मागों
मिल्कीपुर चुनाव – प्रचार करने के दौरान अपर्णा यादव भड़की
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभान पासी लिए प्रचार करने गई अपर्णा यादव ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की और कहा कि यादव तो हमेशा से सनातनी रहा है वो आज सनातनी नहीं हुआ है.तो मुझे लगता है कि लोगों को स्वतंत्रता है वो कहीं न कहीं तो वोट करेंगे, मेरी सभी से अपील है कि मिल्कीपुर की जनता वोट करने जरूर आए. ये एक ऐसा चुनाव है जिसे हम धर्म यज्ञ के तौर पर देखें तो मुझे लगता है कि हमारा वोट परसेंट भी बढ़ेगा.
अपर्णा यादव के इस बयान के बाद से सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव में खलबली मच गई है…सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार कर अखिलेश यादव और सपा सांसद अवधेश पार्टी को और टेंशन में झोक दिया है अपर्णा चुनाव प्रचार के दौरान मिल्कीपुर के यादवों वोटरों को कहा कि यादव तो हमेशा से सनातनी रहा है वो आज सनातनी नहीं हुआ है.तो मुझे लगता है कि लोगों को स्वतंत्रता है वो कहीं न कहीं तो वोट करेंगे फ़िलहाल मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अब देखने वाली बात होगी की अखिलेश यादव का बोलबाला रहेगा या फिर भाजपा के मकड़ जाल का जांदू
ब्यूरो रिपोर्ट डी के त्रिपाठी सैम टीवी डिजिटल