एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 117, जो 4 अक्तूबर को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी, में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि ये बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान थी, इसे एहतियात बरतते हुए बर्मिंघम एयरपोर्ट पर उतारा गया है। इस लैंडिंग के दौरान विमान के रैम एयर टर्बाइन अचानक से सक्रिय हो गई। जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को जांच के लिए भेज दिया गया है। यह घटना विमान की फाइनल लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान हुई।
एअर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट एआई-117 में ऑपरेटिंग क्रू को लैंडिंग से ठीक पहले RAT प्रणाली के सक्रिय होने जानकारी मिली। जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और कोई तकनीकी खराबी दर्ज नहीं हुई। कंपनी ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया के तहत विमान को ग्राउंड किया गया है ताकि उसकी विस्तृत जांच हो सके। विमान की वापसी उड़ान AI114 (बर्मिंघम से दिल्ली) को रद्द कर दिया गया है।
क्या है आरएटी?
रैम एयर टर्बाइन यानी आरएटी एक सुरक्षा उपकरण है, जो तब सक्रिय होता है जब विमान की मुख्य बिजली और हाइड्रोलिक सिस्टम में किसी तरह की समस्या आ सकती है। इलेक्ट्रिकल फेलियर, हाइड्रॉलिक सिस्टम फेलियर और दोनों इंजन फेल होने पर ये प्लेन के निचले हिस्से से बाहर निकल आता है। जबकि ऐसी स्थिति में ये रेडियो समेत फ्लाइट के जरूरी कंट्रोल्स को चालू रखने का काम करता है। हालांकि इससे विमान ऊपर नहीं जा सकता है, इसे एक छोटे प्रोपेलर की तरह माना जाता है। हालांकि, इस घटना के दौरान सभी बिजली और हाइड्रोलिक सिस्टम सामान्य पाए गए, और विमान की बर्मिंघम हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई गई।
घटना पर एअर इंडिया का बयान
वहीं इस घटना को लेकर एअर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट में सवार यात्रियों और क्रू में किसी को कोई चोट नहीं आई है। तकनीकी जांच के लिए विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। इसकी वजह से, उसी दिन बर्मिंघम से दिल्ली के लिए निर्धारित एआई114 फ्लाइट रद्द कर दी गई है।
यात्रियों के लिए एयरलाइन ने की वैकल्पिक व्यवस्था
एयरलाइन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें अन्य उड़ानों से यात्रा कराई जा सके। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा और सुविधा एअरलाइन की प्राथमिकता है।
लगातार बढ़ रहा भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र
2025 में भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है। हालांकि अगस्त महीने में यात्री संख्या में जुलाई की तुलना में थोड़ी गिरावट देखी गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, जनवरी-अगस्त 2025 में घरेलू एयरलाइनों ने कुल 1107.26 लाख यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचाया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले में इसी अवधि में 1054.66 लाख यात्रियों से 4.99% अधिक है। अगस्त में इंडिगो ने 83.14 लाख यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचाया, जिससे इसका मार्केट शेयर 64.2% रहा, जो जुलाई में 65.2% था। हालांकि इसमें थोड़ी गिरावट आई, लेकिन इंडिगो ने इस साल हर महीने 63% से अधिक मार्केट शेयर बनाए रखा है।

