यूपी के रायबरेली में सोमवार को पेशी पर आई महिला को उसके पति ने भरी कचहरी में जमकर पीटा। इस दौरान बीच बचाव करने में दो वकील भी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।
मूल रूप से अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा निवासी सीमा ने बताया कि तीन साल पहले उनकी शादी कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मोहन सिंह का पुरवा निवासी मिथुन के साथ शादी हुई थी।
बीच बचाव में दो वकील भी घायल सोमवार की सुबह तलाक के मामले में पेशी पर कचहरी आई थीं। इस दौरान विवाद होने पर पति ने पीट दिया। बीच बचाव में दो वकील भी घायल हो गए। सदर कोतवाल शिवशंकर सिंह का कहना है आरोपी को पकड़ लिया गया है। जांच की जा रही है।

