कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में परास गांव के पास जहांनाबाद से घाटमपुर की ओर आ रही डीसीएम सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा मंगलवार तड़के हुआ, जब ट्राला से बचने के चक्कर में डीसीएम अनियंत्रित हो गई थी। हादसे में परिचालक व एक अन्य युवक की मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराकर दोनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, औरैया जनपद के कटरा थाना क्षेत्र के गांव अहिरवां निवासी चालक अतुल, गांव के ही परिचालक अक्षय कुमार (26) और सोनू गुप्ता के साथ डीसीएम से जहांनाबाद की ओर से घाटमपुर की तरफ आ रहे थे। तभी परास गांव के पास सामने से आ रहे ट्राला को बचाने को लेकर डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
परिचालक की तरफ का हिस्सा पेड़ से भिड़ने पर अक्षय व सोनू की मौत हो गई। वहीं, चालक अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे सीएचसी से कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।