मुरादाबाद के कटघर इलाके में रहने वाली किशोरी की मौत के बाद परिजन भड़क गए। उन्होंने दुष्कर्म के बाद किशोरी की पिटाई किए जाने से मौत होने का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया।
एसपी सिटी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए। पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
कटघर क्षेत्र निवासी किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि 14 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे मोहल्ले में ही रहने युवती उसकी बेटी को मोमोज खिलाने के बहाने घर से बाहर ले गई थी। इसके बाद रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि किशोरी अस्पताल में भर्ती है।
किशोरी को उसकी सहेली और युवक ने कराया भर्ती
इसकी जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किशोरी को उसकी सहेली और एक युवक भर्ती कराकर गए हैं। युवती की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे रेफर कराकर मेरठ ले गए, जहां मंगलवार को किशोरी की मौत हो गई।
थाने के सामने हाईवे पर शव रखकर लगा दिया जाम
मंगलवार रात करीब आठ बजे परिजन शव लेकर कटघर थाने पहुंच गए और थाने के सामने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह आ गए और उन्होंने परिवार से बात की।

