बिहार के मोकामा में दुलारचंद्र यादव की सनसनीखेज़ हत्या के चार दिन बाद आखिरकार पुलिस ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया—परन्तु इस गिरफ्तारी से ज़्यादा सुर्खियाँ बटोर रहा है Samajwadi Party का पहला हमला। जी हां सपा नेता I.P. सिंह ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, ‘बहुत देर कर दी हुज़ूर… आते-आते।’ सपा का आरोप है कि जब मोकामा दहशत में था, जब परिवार इंसाफ़ की गुहार लगा रहा था, तब सत्ता के बड़े चेहरे चुनावी मंचों पर व्यस्त थे और कार्रवाई ठंडी पड़ी थी।और अब, चुनावी माहौल गरमाने के ठीक पहले गिरफ्तारी दिखा दी गई—जिसे सपा ‘टाइम्ड मूव’ बता रही है। पार्टी का कहना है कि अगर इरादा न्याय का होता तो कदम पहले उठता, न कि आख़िरी मिनट में। इस एक बयान ने बिहार की सियासत में नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है, क्योंकि सपा साफ़ कह रही है—सरकार ने मामला संभालने में देरी की और अब इस देर की आवाज़ पूरे चुनाव में गूंजेगी।

