बिहार चुनाव के मैदान में छपरा सीट इस वक्त सबसे चर्चित बनी हुई है, जहां भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ पर तीखा पलटवार किया है। खेसारी ने कहा— “जबसे निरहुआ बीजेपी में गए हैं, उन्हें मुसलमानों से नफरत हो गई है। मेरे लिए हिंदू, मुसलमान, सिख और इसाई सब गार्जियन हैं। जो धर्म के नाम पर बांटता है, वो देश को तोड़ता है।” उन्होंने कहा कि बीजेपी जॉइन करने के बाद निरहुआ का नजरिया बदल गया है और अब वो नफरत की राजनीति कर रहे हैं। खेसारी ने कहा कि वो नचनिया हैं क्योंकि उन्हें नाचना आता है, और इसमें कोई शर्म नहीं, बल्कि गर्व है।
उन्होंने कहा— “नाचना भगवान शिव से शुरू हुआ था, नारायण भी नाचे थे। मैं भिखारी ठाकुर की परंपरा से हूं, मनोरंजन करता हूं, अपमान नहीं।” छपरा के मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की है, अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो व्यापारी तबाह हो जाएंगे। खेसारी बोले— “जिस दिन छपरा मुझसे ज्यादा खूबसूरत बनेगा, उसी दिन मेरी जीत सच्ची मानी जाएगी।”
तेजस्वी यादव की सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो युवाओं को रोजगार दिलाने और बाहर जाने से रोकने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए खेसारी ने कहा— “बीस साल से सरकार उन्हीं की है, फिर भी बिहार में कोई फैक्ट्री नहीं लगी, क्या बिहार प्रधानमंत्री को दिखता नहीं?” उन्होंने सवाल उठाया— “क्या आज बिहार में मंगलराज है? दो दिन पहले जो हत्याएं हुईं, क्या वो मंगलराज कहलाएगा?” खेसारी के इन बयानों ने छपरा की सियासत में आग लगा दी है, जहां एक तरफ विकास की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर धर्म और बयानबाज़ी की जंग चरम पर है।
ब्यूरो रिपोर्ट रानो गुप्ता सैम टीवी डिजिटल

